अवैध कनेक्शन से 50 फीसद पानी की क्षति, चुनाव रिजल्ट बाद चलेगा अभियान

धनबाद : पेयजल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मैथन से भेलाटांड़ की बीच अवैध वॉटर कनेक्शन से 50 फीसद पानी चोरी में चला जा रहा है. इससे शहर में नियमित जलापूर्ति में परेशानी आ रही है. लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी की चोरी रोकने के लिए सशस्त्र बल का सहयोग लेने की तैयारी चल रही है. चुनाव के नतीजे आने के बाद सशस्त्र बल के सहयोग से निरसा से गोविंदपुर के बीज अवैध वाटर कनेक्शन बंद किए जाएंगे. हालांकि गुरुवार अवैध कनेक्शन काटने की तैयारी थी. उपायुक्त के आदेश पर तीन दिनों के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिए गए, लेकिन तत्काल सशस्त्र बल की कमी के कारण तत्काल अभियान रोक दिया गया है. चुनाव कार्य के कारण पेयजल विभाग को सशस्त्र बल के जवान नहीं मिल सके.

अब 23 मई को चुनाव के नतीजे निकलने के बाद अवैध वाटर कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.